साइबर फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए सरकार का बड़ा कदम

सरकार लगाएगी साइबर फ्रॉड पर लगाम! बैंक की तरफ से इस नंबर से आएगी कॉल; नई सीरीज जारी

भारत सरकार साइबर फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है

भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने  सरकारी दफ्तरों, रेग्‍युलेटर और बैंक जैसे वित्तीय संस्‍थाओं ने फोन से जुड़ी कॉल के लिए अलग नंबर की सीरीज शुरू की है

बता दें कि यह 10 नंबर की सीरीज  160 नंबर से शुरू होती है, इसके बारे में आदेश मंगलवार को जारी किया गया है

10 नंबर वाली सीरीज को विभाग ने इस प्रकार बनाया है कि ताकि आपको पता चल सके कि फोन किस विभाग से आ रहा है

इसके साथ ही आपको ये भी मालूम चल सकेगा कि किस टेलीकॉम कंपनी का सिम इस्तेमाल किया जा रहा है

साथ ही ये फोन किस शहर या किस इलाको से आ रही है ये भी आपको पता चल सकेगा