होम / MP Weather: गर्मी का कहर! ग्वालियर में लू से भाई-बहन की दर्दनाक मौत

MP Weather: गर्मी का कहर! ग्वालियर में लू से भाई-बहन की दर्दनाक मौत

• LAST UPDATED : May 30, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), MP Weather: मध्य प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है। राज्य के ग्वालियर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां लू लगने से एक मजदूर के दोनों बच्चों की दुखद मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।

गर्मी और लू का प्रकोप जारी
ग्वालियर में लगातार बढ़ती गर्मी और लू का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भी लू की चेतावनी जारी की है। शहर में पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।

लू से होने वाली मौतें (MP Weather)

विभिन्न इलाकों से मिली रिपोर्टों के अनुसार, लोग घरों से निकलने से भी कतरा रहे हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने दोपहर 12 बजे से शाम 4-5 बजे तक घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है। हालांकि, सरकार और प्रशासन की कोशिशों के बावजूद, गर्मी और लू से होने वाली मौतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
देशभर में चिलचिलाती गर्मी का प्रकोप जारी है और कई जगहों पर रेड अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने और गर्मी से बचने की अपील की जा रही है।

Also Read:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT