बस एक मैसेज, कोई भी निकाल लेगा आपकी कॉल हिस्ट्री

एक OTP न चाहते हुए भी आपके कई खेल बिगाड़ सतकता है, निगरानी से लेकर फ्रॉड में बस एक  OTP का हाथ हो सकता है

जो लोग दूसरे का कॉल हिस्ट्री देखना चाहते हैं, उसके लिए ये  OTP खतरनाक साबित हो सकता है

My Jio ऐप का एक ऐसा फिचर है, जिसकी मदद से आप अपनी कॉल हिस्ट्री चेक कर सकते हैं

इसके लिए किली को भी बस आपका नंबर और ओटीपी चाहिए होगा, OTP डालते ही उसे आपके अकाउंट का एक्सेस मिल जाएगा

बता दें कि इस ऐप पर SMS, कॉलिंग , डेटा सभी चीजों की डिटेल होती है, इसके लिए आपको हैमबर्गर मेन्यू पर जाना होगा

यहां आपको SMS, कॉलिंग , डेटा सभी चीजों  का डिटेल 7 दिन, 15 दिन और 30 दिन के कस्टम डेटा के ऑपशन के सात मिलता है

आप यहां से किसी भी तारीख का कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं, इसे आप ईमेल के जरिए भी मंगा सकते हैं