कॉल ड्रॉप होता क्यों है, टेलीकॉम कंपनियां भी हैरान

टेलीकॉम कंपनियों के मुताबिक टावरों से केबल और बैटरी चोरी होना आम बात है।

लेकिन अब चोर हाईटेक हो गए हैं और रेडियो रिसीवर को निशाना बना रहे हैं।

इसमें एयरटेल के 15 हजार, जियो के करीब 1700 और VI के 350 से ज्यादा रिसीवर गायब हो गए हैं।

मोबाइल यूजर्स के लिए कॉल ड्रॉप एक ऐसी समस्या है, जिसका सामना लगभग हर कोई करता होगा।

सबसे ज्यादा चोरी राजस्थान, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में देखने को मिली है। UP में 2,000 यूनिट की चोरी देखने को मिली है।

टेलीकॉम कंपनी के मुताबिक इन्हें कबाड़ के तौर पर चीन और बांग्लादेश जैसे देशों में भेजा जा रहा है।

जहां इन्हें रिसेट करके दोबारा इस्तेमाल किया जाता है। एक यूनिट की कीमत 3 से 5 लाख रुपए है।

दूरसंचार कंपनियों को 500-700 करोड़ रुपये तक का सीधा नुकसान हो रहा है।

दूरसंचार कंपनियों को चोरी रोकने के लिए सरकार से आश्वासन मिला है।