होम / Jyotiraditya Scindia: गुना में ऐतिहासिक जीत के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने PM मोदी से की मुलाकात

Jyotiraditya Scindia: गुना में ऐतिहासिक जीत के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने PM मोदी से की मुलाकात

• LAST UPDATED : June 5, 2024

India News MP ( इंडिया न्यूज), Jyotiraditya Scindia: लोकसभा चुनाव 2024 में गुना संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के बाद उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।

इतने वोटों से जीत हासिल

सिंधिया ने गुना से 5,40,929 वोटों के विशाल अंतर से जीत हासिल की। यह उनकी दादी विजयारaje सिंधिया (1,02,998 वोट) और पिता माधवराव सिंधिया (2,14,428 वोट) के पिछले रिकॉर्ड से भी आगे है। कुल मिले 9,23,302 वोटों के साथ सिंधिया को 67.2% वोट हासिल हुए।

चुनावी नतीजों पर भी विचार-विमर्श (Jyotiraditya Scindia)

मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और सिंधिया ने चुनावी नतीजों पर भी विचार-विमर्श किया। इस मौके पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मौजूद थे। चुनाव परिणामों के बाद पीएम मोदी ने मंत्रियों और नेताओं से बैठकें की हैं।

8 में से 7 विधानसभा सीटों पर बढ़त

सिंधिया ने गुना की 8 में से 7 विधानसभा सीटों पर बढ़त बनाई। शिवपुरी से उन्हें 1.26 लाख वोटों की सबसे बड़ी लीड मिली। इसके बाद गुना (86,697), कोलारस (80,193), बमोरी (76,228) आते हैं। सबसे कम लीड मुंगावली (38,318) से मिली, जहां से कांग्रेस के यादवेन्द्र सिंह निर्वाचित हुए थे।
इस जीत के बाद सिंधिया ने जनता का आभार व्यक्त किया है। उनके पुत्र महार्यमान ने भी समर्थकों को ‘सेनापति’ कहकर प्रशंसा की। वहीं, कांग्रेस हार की वजहों का विश्लेषण कर रही है। दो विधायकों की सीटों पर भी उसे हार का सामना करना पड़ा है।

Also Read: