एयरबैग्स कैसे लोगों की जान बचाते है? जानें

सड़क दुर्घटना के मामले हर दिन सामने आते रहते हैं, पहले के मुकाबले कार निर्माता कंपनियों ने कारों की सुरक्षा को बढ़ाया है

कारों में एयरबैग भी मिलते हैं जो कि किसी भी बड़े हादसे के दौरान खुद ही ओपन हो जाते हैं

आज हम आपका इसका जानकारी दे रहे हैं कि एयर बैग ड्राइवर-पैसेंजर की कैसे रक्षा करता है?

कारों में एयरबैग को सेंसर के साथ जोड़ा जाता है, एक्सीडेंट यानी कार के किसी चीज से तेजी से टकराने से पहले ही सेंसर को आभास हो जाता है

ऐसे में तुरंत एयरबैग में हवा भरकर वह ड्राइवर और पैसेंजर को मौत के मुंह से बाहर निकाल लाता है

यानी पैसेंजर का शरीर कार की बॉडी से नहीं टकराता, साथ ही उन्हें गंभीर चोट से बचाता है

आपको बता दें कि कई कार में 2 एयरबैग आते हैं तो कई कार में 6 एयर बैग आते हैं

कार में कितने एयरबैग होंगे ये इस पर निर्भर करता है कि आप कौन-सा वेरिएंट खरीद रहे हैं

कई देशों में तो 6 एयरबैग अनिवार्य है, मगर भारत में फिलहाल ये नियम नहीं है