11वीं में हुई थी फेल, फिर मेहनत कर DC बनी किसान की बेटी

MPPSC ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

टॉप 10 सफल उम्मीदवारों में 7 महिलाएं शामिल हैं।

इंदौर के हरदा के छोटे से गांव खिड़कियां की प्रियल यादव ने छठा स्थान हासिल किया।

प्रियल एक किसान परिवार से आती हैं और उन्होंने लगातार तीन बार राज्य सिविल सेवा परीक्षा क्रेक की है।

प्रियल ने तीसरी बार MPPSC परीक्षा पास की है और इस बार डिप्टी कलेक्टर बनी हैं।

कोरोना के समय में पढ़ाई मुश्किल हो गई थी, लेकिन प्रियल ने इंटरनेट के जरिये पढ़ाई जारी रखी।

2019 में 19वीं रैंक और 2020 में 34वीं रैंक हासिल की थी, जिसमें उन्हें जिला रजिस्ट्रार और सहायक आयुक्त के पद मिले।

प्रियल कभी 11वीं कक्षा में फेल हो गई थीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और मेहनत से आगे बढ़ीं।