India News MP (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम की दोहरी करवट देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां मानसून आने से पहले ही प्री-मॉनसूनबारिश शुरू हो गई है, वहीं दूसरी ओर कई जिलों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप बना हुआ है।
एक मौसमी सिस्टम के चलते इंदौर, उज्जैन समेत मालवा-निमाड़ क्षेत्र के कई शहरों में बीते 24 घंटों में बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के 50% हिस्सों में बादल छाए रहे और हल्की बारिश भी हुई।
वहीं, विंध्य और बुंदेलखंड क्षेत्र में गर्मी का प्रकोप जारी है। यहां कई जिलों में पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। प्रदेश के दोनों हिस्सों के तापमान में 10 से 11 डिग्री का अंतर दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, यह विपरीत मौसमी स्थिति एक चक्रवाती सिस्टम के कारण बनी है। यह सिस्टम दक्षिण-पश्चिमी हवाओं से अरब सागर से नमी खींच रहा है, जिससे मालवा-निमाड़ में बारिश हो रही है। साथ ही दक्षिण-पूर्वी हवा भी खींचने से विंध्य-बुंदेलखंड में गर्मी बढ़ी है।
Also Read: