होम / CBI Raid MP: NHAI अफसर के घर और दफ्तर पर CBI का छापा, कई ठिकानों पर भी कार्रवाई

CBI Raid MP: NHAI अफसर के घर और दफ्तर पर CBI का छापा, कई ठिकानों पर भी कार्रवाई

• LAST UPDATED : June 9, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), CBI Raid MP: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने मध्य प्रदेश के छतरपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के महाप्रबंधक पीएल चौधरी पर बड़ी कार्रवाई की है। CBI ने उनके घर और ऑफिस पर छापेमारी की है। साथ ही कानपुर, दिल्ली और भोपाल सहित कई अन्य स्थानों पर भी तलाशी अभियान चलाया गया।

सहायक महाप्रबंधक समेत कई अफसरों के मोबाइल जब्त

सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान CBI ने सहायक महाप्रबंधक सहित आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। वहीं, पीएल चौधरी का मोबाइल फोन बंद पाया गया। CBI की टीम दोपहर में छतरपुर पहुंची और मोर्चा संभाल लिया।

घूस लेने का है आरोप

जानकारी के मुताबिक, CBI ने पीएल चौधरी पर घूस लेने का आरोप लगाया है। हालांकि, अभी इस संबंध में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि CBI जल्द ही पूरे मामले को सार्वजनिक कर सकती है।

CBI की यह कार्रवाई NHAI के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ हुई है। इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं, जिससे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी।

Also Read: