P.C- Pinterest
कई राज्यों में गर्मी 45 डिग्री के पार है, ऐसे में कूलर दम तोड़ रहे हैं।
लेकिन इतनी गर्मी में कूलर भी ठंडी हवा नहीं दे पा रहा है।
आपको बता दें कि सिर्फ 300 रुपये खर्च करके आप एसी जैसी हवा पा सकते हैं, जी हां आप सही पढ़ रहे हैं।
अगर आपका कूलर पुराना हो चुका है और ठंडी हवा नहीं दे रहा है तो हनीकॉम्ब पैड से आपका काम हो सकता है।
आजकल ज्यादातर कूलर्स में हनीकॉम्ब पैड का इस्तेमाल किया जाता है, यह सालों तक चलते हैं।
हनीकॉम्ब पैड में पानी का फ्लो ज्यादा रहता है और पानी ज्यादा देर तक टिका रहता है।
एक बार लगाने के बाद आप 2 से 3 साल तक चला सकते हैं।
इसे आप लोकल या फिर ऑनलाइन मार्केट में 300 से 400 रुपये में खरीद सकते हैं।