होम / Unique Deepotsav in Ujjain, Madhya Pradesh अब होगा उज्जैन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल

Unique Deepotsav in Ujjain, Madhya Pradesh अब होगा उज्जैन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल

• LAST UPDATED : February 28, 2022

Unique Deepotsav in Ujjain, Madhya Pradesh

इंडिया न्यूज़, उज्जैन:

Unique Deepotsav in Ujjain, Madhya Pradesh  मध्य प्रदेश के उज्जैन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में शामिल होने जा रहा है। क्योंकि यहां महाकाल की नगरी(Mahakal ki nagari) कहे जाने वाले उज्जैन में महाशिवरात्रि की शाम एक साथ 21 लाख दीपक(21 lakh lamps) जलने वाले हैं जो कि अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा। इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने तैयारी पूरी करते हुए एक सायरन का इंतजाम किया है। जिसके बजते ही यह दीपक जगमगा उठेंगे।  इसके बाद उज्जैन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने की कवायद शुरू हो जाएगी।

Unique Deepotsav in Ujjain, Madhya Pradesh

Unique Deepotsav in Ujjain, Madhya Pradesh

Read More: Mahashivratri Special 1 मार्च को शाम 6 बजे शुरू होगा उत्सव, 2 मार्च की सुबह तक चलेगा

इससे पहले अयोध्या का नाम हो चुका है दर्ज

बता दें कि इससे पहले भगवान राम की नगरी अयोध्या का नाम साढ़े नौ लाख दीए जलाने पर विश्व कीर्तिमान दर्ज कर चुका है। लेकिन अब की बार उज्जैन में एक नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी उज्जैन प्रशासन(Ujjain Administration) कर रहा है। यहां क्षिप्रा नदी पर रामघाट(Ramghat) से लेकर भूखी माता मंदिर(hungry mother temple) तक 12 लाख दीपक जलाए जाने की योजना है। इसी प्रकार अन्य धार्मिक स्थलों पर भी तीन लाख दीपक लगा दिए गए हैं। बाकि के दीपक उज्जैन वासी अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर लगाने जा रहे हैं।

इससे पहले अयोध्या का नाम हो चुका है दर्ज

इससे पहले अयोध्या का नाम हो चुका है दर्ज

Read More: Lines on Mahashivratri 2022 खत्म हुआ इंतजार आ गया भोले को मनाने का त्योहार

कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी

जानकारी के के लिए बता दें कि इस आयोजन के लिए 12 हजार स्वयं सेवकों की ड्यूटी लगाई गई है। जो निर्धारित स्थानों पर दीपक सजाएंगे। इसके साथ ही नगर निगम उज्जैन जिला पंचायतों के अलावा शिक्षा विभाग की भी जिम्मेदारियां तय की गई हैं। जानकारी के अनुसार यह दीपक देवास (Dewas), इंदौर(Indore) और उज्जैन(Ujjain) में कारीगर तैयार कर रहे हैं जो कल शाम को उज्जैन को रोशन करेंगे।

कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी

कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी

Read More: Mahashivratri 2022 Special कैसे रिझाएं महादेव को जानिए व्रत की सही विधि

Connect With Us : Twitter Facebook