होम / MP Factory Fire: विदिशा में बीजेपी नेता की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

MP Factory Fire: विदिशा में बीजेपी नेता की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

• LAST UPDATED : June 12, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Factory Fire: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में बुधवार को एक भीषण आग की घटना सामने आई है। पूर्व विधायक और बीजेपी नेता शशांक भार्गव की केमिकल फैक्ट्री में लगी इस आग से काला धुंआ इतना घना है कि वह 8 से 10 किलोमीटर की दूरी से भी दिखाई दे रहा है।

फायर ब्रिगेड टीमें मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही विदिशा, बासौदा, सांची की फायर ब्रिगेड टीमें मौके पर पहुंच गईं। साथ ही भोपाल और मंडीदीप से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं। वहीं, एसडीआरएफ, एसडीएम, तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

आग की वजह अज्ञात

जिला पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। हालांकि, नुकसान का अनुमान लगाना अभी मुश्किल है।

केमिकल की आग बहुत भयानक

वहीं, कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि केमिकल की आग बहुत भयानक होती है, इसलिए लोगों से आसपास के इलाकों में नहीं जाने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए फैक्ट्री की दीवार तोड़कर केमिकल को बाहर निकाला गया है।

आग और फैल सकती है

प्रशासन को आशंका है कि आग और फैल सकती है, इसलिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल, फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। धुएं के कारण आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है।

Also Read: