इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Corona Today In India: देशभर में कोरोना के केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज फिर इस संख्या में बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार बुधवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 2,927 नए केस सामने आए हैं। वहीं संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने कई जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 32 लोगों ने अपनी जान गंवाई है भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,23,654 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 2,252 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,25,563 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.75 फीसदी है। देश भर में अब तक कुल 1,88,19,40,971 लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है ।
मंगलवार को देश में कोरोना के 2,483 नए मामले सामने आए थे जबकि सोमवार को देश में कोरोना के 2,541 नए मामले आए । आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 16,279 एक्टिव केस हो गए हैं। साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.59 प्रतिशत हो गए है।
ये भी पढ़ें: MP के Home Minister ने इंदौर में Parshuram Jayanti पर जुलूस की अनुमति दी
ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा- गरीब मुस्लिम लड़कों को पैसे देकर बीजेपी फेंकती है पत्थर
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के मंत्री ने दिग्विजय सिंह के ‘भाजपा की स्क्रिप्टिंग पथराव की घटनाओं’ के दावे को खारिज कर दिया