फोन में कम आवाज से हैं परेशान तो तुरंत ऑन करें ये सेटिंग

P.C- Pinterest

स्मार्टफोन में परेशानियां आना काफी आम हो गया है।

फोन की डिस्प्ले टच या चार्जिंग ही नहीं बल्कि फोन के साउंड को लेकर भी कई लोग परेशान रहते हैं।

इस तरीके से आप अपने फोन में आने वाली साउंड प्रॉब्लम को ठीक कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले साउंड एंड वाइब्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद साउंड क्वालिटी और इफेक्ट्स पर क्लिक करें।

 अब यहां पर अडेप्ट साउंड के ऑप्शन पर जाएं, उसके बाद हियरिंग इन्हेंसमेंट पर क्लिक करें इसके बाद आपको आपकी उम्र के हिसाब से साउंड क्वालिटी सलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा।

 अब अपनी उम्र के हिसाब से ऑप्शन सलेक्ट करें। इसके बाद आपको साउंड में डिफरेंस खुद नजर आजाएगा।