होम / MP Crime: बीजेपी विधायक के पोते की आत्महत्या पर उठे सवाल, मौत की गुत्थी सुलझाएगी SIT

MP Crime: बीजेपी विधायक के पोते की आत्महत्या पर उठे सवाल, मौत की गुत्थी सुलझाएगी SIT

• LAST UPDATED : June 13, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Crime: मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा विधायक के 21 वर्षीय पोते विजय दांगी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा था कि वह अपनी मौत का खुद जिम्मेदार है, लेकिन विधायक ने इसके पीछे किसी व्यक्ति की दुर्भावना या मानसिक प्रताड़ना की आशंका जताई है।

किराए के मकान में मिला शव

20 मई को इंदौर के गांधी नगर इलाके में किराए के मकान में विजय की लाश मिली थी। शुरुआती जांच में पता चला कि उसने जहरीला पदार्थ निगलकर खुदकुशी की है। विजय एक प्रतिष्ठित संस्थान से LLB की पढ़ाई कर रहा था।

आत्महत्या करने पर था मजबूर

घटना के बाद राजगढ़ जिले के खिलचीपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक हजारीलाल दांगी ने इस मामले में अपने प्रतिनिधि के जरिए पुलिस आयुक्त को आवेदन भेजा। इसमें उन्होंने अपने पोते की मौत के पीछे किसी व्यक्ति की दुर्भावना या मानसिक प्रताड़ना का संदेह जताया।

विधायक के आवेदन पर इंदौर पुलिस आयुक्त ने मामले की गहन जांच के लिए 9 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। SIT की अगुवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश दंडोतिया कर रहे हैं।

मौत के मामले की जांच शुरू

दंडोतिया ने बताया कि SIT ने विजय दांगी की मौत के मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, “हम इस मामले की तमाम पहलुओं पर गहन जांच करेंगे और डेढ़ महीने में पुलिस आयुक्त को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।”

मृतक के पिता और जांचकर्ताओं का कहना है कि विजय संवेदनशील प्रकृति का था और उसके बहुत अच्छे स्वभाव के कारण किसी के साथ कोई विवाद नहीं हो सकता था। ऐसे में उसकी संदिग्ध मौत ने अनेक सवाल खड़े कर दिए हैं।

Also Read: