P.C- Pinterest
नीम करोली बाबा विश्व के प्रसिद्ध संतों में से एक है।
बाबा नीम करोली के चमत्कार अद्भुत हैं, आइए जानते हैं उनके उस चमत्कार की कहानी।
एक बार नीम करौली बाबा जी ने अपने भक्तों से कहा चिंता मत करो, पास बह रही गंगा नदी से दो कनस्तर जल भरकर ले आओ. भक्तों ने ऐसा ही किया वह गंगाजल भरकर ले आए और कढ़ाई में डाल दिया
बाबा के आदेश पर दो कनस्तर देशी घी बाजार से लाकर गंगा मईया को वापस कर दिया गया और घी नदी में प्रवाहित कर दिया।
कहते हैं 1964 में इसी दिन कैंची धाम में बाबा नीम करोली ने हनुमान मंदिर में प्रतिमा की प्रतिष्ठा की थी।