P.C- Google
साल 2021 में जारी की गई एक रिपोर्ट के हिसाब से इटली में 74.5 फीसदी लोग कैथलिक हैं।
जिसमें इटली के निवासी और विदेशी शामिल हैं।
इसके अलावा 15.3 फीसदी वो लोग हैं, जो एथिस्ट हैं यानी वो किसी भी भगवान में विश्वास नहीं रखते हैं।
इसके अलावा 15.3 फीसदी वो लोग हैं, जो एथिस्ट हैं यानी वो किसी भी भगवान में विश्वास नहीं रखते हैं।
अगर हिंदुओं की बात करें तो इटली में 0.3 फीसदी लोग हिंदू हैं।
जिसमें 0.1 फीसदी इटली के रहने वाले और बाकी लोग बाहर से आए हुए हैं।
बताया जाता है कि यहां हिंदुओं की कुल जनसंख्या डेढ़ लाख के करीब है।
लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में यह संख्या थोड़ी कम भी बताई गई है।