कैसे हुई थी राधा की मृत्यु, कहां थे उस समय श्रीकृष्ण?

राधा श्रीकृष्ण का बचपन का प्यार थीं, श्रीकृष्ण जब 8 साल के थे तब दोनों ने प्रेम की अनुभूति की

ऐसा कहा जाता है कि श्री कृष्ण को दो ही चीजें सबसे ज्यादा प्रिय थीं, बांसुरी और राधा

भले ही श्री कृष्ण और राधा एक न हो पाए हों, लेकिन उनकी बांसुरी हमेशा उन्हें एक साथ बांधे रखती थी

राधा पहली बार भगवान कृष्ण से तब अलग हुईं जब मामा कंस ने बलराम और कृष्ण को आमंत्रित किया

जब श्री कृष्ण आखिरी बार राधा से मिले, तो राधा ने कृष्ण से कहा कि भले ही वह उनसे दूर जा रहे हों, लेकिन कृष्ण हमेशा उनके दिल में उनके साथ रहेंगे

श्री कृष्ण दिन-रात बांसुरी बजाते रहे, जब तक कि राधा आध्यात्मिक रूप से कृष्ण में विलीन नहीं हो गईं, बांसुरी की धुन सुनते हुए राधा ने अपना शरीर त्याग दिया

हालांकि भगवान कृष्ण जानते थे कि उनका प्रेम अमर है, लेकिन वे राधा की मृत्यु को सहन नहीं कर सके