होम / Ujjain Accident: महाकाल दर्शन के बाद दो परिवार हुए हादसे का शिकार, 4 की मौत 7 घायल

Ujjain Accident: महाकाल दर्शन के बाद दो परिवार हुए हादसे का शिकार, 4 की मौत 7 घायल

• LAST UPDATED : June 17, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज़), Ujjain Accident: महाकाल दर्शन की खुशी दर्दनाक सड़क हादसों में बदल गई। मध्य प्रदेश के गुना और राघौगढ़ में दो अलग-अलग घटनाओं में कुल 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हुए।

पहले हादसे में गाडी चला रहे बेटे की आँख लग गई

गुना जिले के बीनागंज इलाके में एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में ललितपुर निवासी अशोक श्रीवास्तव (55), उनकी पत्नी विनीता (50) और पड़ोसी मनोज पांडे (40) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उनके बेटे अभिषेक (25) गंभीर रूप से घायल हैं।

SI ने दी जानकारी

बीनागंज चौकी प्रभारी एसआई नीरज लोधी के अनुसार, यह लोग उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। चांचौड़ा बीनागंज में सागर होटल के सामने अचानक ड्राइवर को झपकी आने से कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई।

दूसरी घटना

दूसरी घटना राघौगढ़ में हुई। यहां लखनऊ से महाकाल दर्शन के लिए जा रहे एक परिवार की कार पार्वती नदी के पास अचानक रुकी बस से टकरा गई। इस हादसे में परिवार के 5 लोग घायल हुए, जिनमें प्रेम नारायण श्रीवास्तव की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दोनों ही जगहों पर स्थानीय लोगों और राहगीरों ने घायलों को अस्पतालों में पहुंचाने में मदद की।

Also Read: