तेजी से फैल रहा इंसानी मांस खाने वाला बैक्टीरिया! 48 घंटे में हो रही मौत
अब जापान में कोविड-19 के प्रतिबंधो में ढील के बाद एक नया बैक्टीरिया संक्रमण फैला रहा है।इस संक्रमण का नाम स्ट्रेप्टोकोकल टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम (STSS) है।
ये इतना खतरनाक है कि ये मानव शरीर के अंदर से मांस को खाता जाता है।इस संक्रमण के बाद केवल 48 घंटें में मौत हो रही है ।
शनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ इन्फेक्शियस डिजीज के मुताबिक़, जापान में इस साल 1000 मामले सामने आए है। जो पिछले साल से ज़्यादा है।
हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, ग्रुप ए स्ट्रेप्टोकोकस (GAS) बैक्टीरिया के कारण होने वाला संक्रमण तेजी से पूरे शरीर में फैलता जा रहा है।
इस संक्रमण के फैलने से तेज बुखार, सिर दर्द, लो बल्ड प्रेशर और ऑर्गन फेलियर तेजी से हो रहा है।
जानकारों के मुताबिक़ कोविड-19 के प्रतिबंधों में ढील देने के कारण ये संक्रमण 50 साल से अधिक उम्र वालों को ज़्यादा प्रभावित कर रहा है ।
इससे शरीर में भारी सूजन फिर टिशु डैमेज होने लगते हैं । साथ ही तेज दर्द पर बैक्टीरिया तेजी से रक्तप्रवाह कर शरीर में घुस जाता है।
इससे बचने के लिए नियमित रूप से हाथ धोने, किसी भी त्वचा की चोट का तुरंत उपचार करें।
वही, अचानक तेज दर्द, तेज बुखार और घाव वाली जगह पर लालिमा, जैसे शुरुआती लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाए।