होम / Madhya Pradesh News: गर्ल्‍स हॉस्‍टल में घुसकर मनचलों ने दी धमकी, निशाने पर हैं दो लड़कियां

Madhya Pradesh News: गर्ल्‍स हॉस्‍टल में घुसकर मनचलों ने दी धमकी, निशाने पर हैं दो लड़कियां

• LAST UPDATED : June 25, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), Madhya Pradesh News: मामला उज्‍जैन के एक गर्ल्‍स हॉस्‍टल का है। यहां की छात्राओं ने हॉस्‍टल वार्डन पर आरोप लगाया है कि उनकी शिकायत को अनदेखा किया जा रहा है। बीते सोमवार को कुछ युवक गर्ल्‍स हॉस्‍टल में घुस गए और यहां की छात्राओं को धमकाने लगे। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

हॉस्‍टल में घुसकर दी धमकी

मध्य प्रदेश के उज्जैन में विक्रम यूनिवर्सिटी है। इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम की पोस्ट को लेकर सोमवार को कुछ मनचलों ने विक्रम विश्वविद्यालय में बने गर्ल्‍स हॉस्‍टल में चले गए। उन्‍होंने वहां लड़कियों के साथ अभद्रता करते हुए धमकी भी दी है। वहीं छात्राओं का यह भी आरोप है कि छात्रावास की वार्डन के होने के बावजूद मनचले हॉस्‍टल के अदंर घुस गए और उन्होंने हमें उठा ले जाने और बलात्कार करने की धमकी दी है। इतनी ही नहीं वह लोग आग लगाने की बात भी कर रहे थे। लेकिन हॉस्‍टल की वार्डन ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस घटना के बाद छात्राओं में दहशत का माहौल है।

Also Read- MP Teen Suicide: ‘मैं तुम्हें भूत बनकर तंग करूंगी’, आत्महत्या से पहले छात्रा ने किया दोस्तों को मैसेज

क्या है पूरा मामला?

पूरा मामला विक्रम यूनिवर्सिटी के शासकीय विद्योत्तमा छात्रावास से जुड़ा है. विद्योत्तमा छात्रावास की कुछ छात्राओं ने इंस्टाग्राम पर एक छात्र की पोस्ट पर कुछ कमेंट्स कर दिया था। इस कमेंट्स के बाद कुछ छात्र इतने भड़के की, उन्होंने न सिर्फ इस कमेंट का जवाब इंस्टाग्राम पर अभद्रता से दिया, बल्कि उनको डराने-धमकाने के लिए विद्योत्तमा छात्रावास भी पहुंच गए। यहां छात्रो ने जमकर बवाल मचाया। आरोप है कि छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को वार्डन डॉ निवेदिता वर्मा के सामने ही छात्रावास से उठाने बलात्कार करने और छात्रावास में आग लगने जैसी धमकी दे डाली। जिसमें से एक छात्रा ने बताया कि एक ने ये तक धमकी दी है कि तुममे से दो छात्राओं पर हमारी नजर है, उन्हें तो जरूर उठा ले जाएंगे।

Also Read- Revenue Inspector Attack: जमीन सर्वे के दौरान लोगों ने रेवेन्यू इंस्पेक्टर और पटवारी पर किया हमला, बनाया बंधक

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT