होम / MP Bribe Case: रेल अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए, CBI ने किया गिरफ्तार

MP Bribe Case: रेल अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए, CBI ने किया गिरफ्तार

• LAST UPDATED : June 27, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Bribe Case: ग्वालियर में रेलवे के दो बड़े अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। बुधवार को सीबीआई ने ब्रिज इंस्पेक्टर (BRI) और सीनियर सेक्शन इंजीनियर (SSE) को 40,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।

रेलवे ठेकेदार ने की थी शिकायत

यह कार्रवाई एक रेलवे ठेकेदार ओम प्रकाश सोनी की शिकायत पर की गई। सोनी ने बताया कि उनसे रेलवे के काम में इस्तेमाल किए गए वाहन के भुगतान के लिए रिश्वत मांगी गई थी।

रिश्वत की मांग

शिकायत के अनुसार, अधिकारियों ने नैनपुर में किए गए काम के लगभग 13 लाख रुपये के बिलों पर 3% रिश्वत की मांग की थी। इस मामले में एसएसई उदय कुमार को 40,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

CBI की टीम जांच में जुटी

जबलपुर से आई CBI की टीम अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस तरह की और भी अनियमितताएं हुई हैं।

इस घटना ने रेलवे में भ्रष्टाचार को लेकर चिंता बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Also read:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT