होम / MP Oxen Export Case: ग्वालियर में कंटेनर में ले जा रहे थे 22 बैल, 2 आरोपी गिरफ्तार

MP Oxen Export Case: ग्वालियर में कंटेनर में ले जा रहे थे 22 बैल, 2 आरोपी गिरफ्तार

• LAST UPDATED : June 29, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), MP Oxen Export Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 बैलों से भरे एक कंटेनर को पकड़ा है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान शफीक कुरैशी और सलमान अब्बासी के रूप में हुई है।

एक मुखबिर ने दी थी सूचना

मोहना थाना प्रभारी राशिद खान ने बताया कि गुरुवार रात को एक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्वालियर-शिवपुरी राजमार्ग पर वाहनों की जांच की गई। इस दौरान पुलिस ने एक कंटेनर (नंबर आरजे11 जीसी 7624) को रोका, जिसमें 22 बैल पाए गए।

बैलों को भेजा गौशाला

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बैलों को भिंड जिले के मेहगांव इलाके से लाकर इंदौर के पास खलघाट बाजार में ले जा रहे थे। फिलहाल बचाए गए सभी बैलों को ग्वालियर के रानीघाटी स्थित गौशाला में भेज दिया गया है।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में आरोपियों का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही सभी तथ्यों को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

Also Read: