नए कानून लागू, जानिए अब किस अपराध के लिए कौन सी धारा लगेगी

P.C- Pinterst

देश में अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे कानून अब गुजरे वक्त की बात हो गई है।

आज से तीनों नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं।

51 साल पुराने सीआरपीसी की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) लेगी।  

 भारतीय दंड संहिता की जगह भारतीय न्याय अधिनियम (BNS) लेगा।

इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) के प्रावधान लागू होंगे।

ठगी में 420 नहीं अब 316 लागू होगा।

मर्डर में 302 नहीं 103 लागू होगा।

 यहां देखिए अन्य  आपराधिक कानून में कौनसी धारा लागू होगी।