जुलाई में कितने दिन बैंक रहेंगे बंद ?

P.C- Google 

आज से नए महीने की शुरुआत हो गई है।

ऐसे में अगर आपको जुलाई में बैंकों से जुड़ा कोई काम पूरा करना है तो जान लें कि इस महीने कई दिन बैंक बंद रहेंगे।

लिस्ट के मुताबिक जुलाई 2024 में शनिवार और रविवार की छुट्टियों को शामिल करके बैंकों में कुल 12 दिन अवकाश रहेगा।

7 जुलाई, 13 जुलाई, 15 जुलाई, 21 जुलाई, 27 जुलाई और 28 जुलाई को शनिवार और रविवार के कारण बैंकों में पूरे देश में छुट्टी रहेगी।

वहीं 3 जुलाई को Beh Dienkhlam के कारण शिलांग में बैंक बंद रहने वाले हैं।

 वहीं 6 जुलाई को MHIP डे के कारण आइजोल में छुट्टी रहेगी।

6 जुलाई को हरेला के कारण देहरादून में बैंक बंद रहने वाले हैं।

वहीं 17 जुलाई को मुहर्रम के कारण देश के कई हिस्सों बैंकों में अवकाश रहने वाला है।