अपने 10,000 रुपये को ऐसे बनाए 7 करोड़!

Credit: Pinterest

SBI कॉन्ट्रा फंड ने 25 साल पूरे कर लिए हैं। यह भारत की पहली कॉन्ट्रा-ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड स्कीम है।

जुलाई 1999 में शुरू हुई SBI कॉन्ट्रा फंड ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।

यह 19.99 फीसदी रहा है। इसकी तुलना में इसके बेंचमार्क बीएसई 500 टीआरआई ने 16.12 फीसदी का रिटर्न दिया है।

अगर कोई हर महीने 10,000 रुपये की एसआईपी कर रहा होता तो 30 जून तक उसकी कुल रकम 7.19 करोड़ रुपये हो जाती।

अगर किसी ने 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो 28 जून तक उसका निवेश बढ़कर 95.3 लाख रुपये हो जाता।

30 जून 2024 तक इस स्कीम के पास 34,366 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। इसके 20.5 लाख से ज्यादा निवेशक हैं।