दिन में कितनी बार धुलना चाहिए चेहरा? जानें
मुंह धुलना स्किन केयर का पहला और जरूरी स्टेप है, लेकिन चेहरा धोने में भी बहुत से लोग काफी गलती कर देते हैं
दरअसल ऑयली स्किन वाले लोग परेशान होकर बार-बार फेस वॉश करने लगते हैं, जिससे वे अपना नेचुरल ऑयल भी खो देते हैं
वहीं ड्राई स्किन वाले ड्राई स्किन की समस्या को लेकर फेस वॉश ही नहीं करते हैं, जिससे उन्हें पिंपल और एक्ने की समस्या होने लगती है
तो चलिए आज आपको बताएंगे कि दिन में कितनी बार फेस वॉश करना चाहिए, जिससे आपकी स्किन खिली-खिली नजर आएं
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हर स्किन टाइप्स के लोगों को दिन में 2 बार फेस वॉश करना चाहिए, एक सुबह और एक शाम के समय
सुबह के समय आप फेस वॉश करके मेकअप कर सकते हैं लेकिन रात में चेहरा धुलना इसलिए जरूरी है, जिससे आपके चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स निकल सकें
चेहरा हमेशा ठंडे पानी से धुलना चाहिए, साथ ही अपने स्किन टाइप के अनुसार ही फेस वॉश चुनना चाहिए
साथ ही शाम के समय चेहरे से मेकअप अच्छी तरह हटाने के बाद ही फेसवॉश करना चाहिए