India News MP ( इंडिया न्यूज ), MP Gov. School Case: गुना, मध्य प्रदेश के एक सरकारी स्कूल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गुना जिले के टोरिया गांव के सरकारी माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले 2 बच्चों को स्कूल से इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि उन्होंने क्लास में झाड़ू लगाने से मना कर दिया था।
जानकारी के अनुसार, पांचवीं कक्षा की एक छात्रा और उसके चौथी कक्षा में पढ़ने वाले भाई से रोज कक्षा में झाड़ू-पोछा करवाया जाता था। बच्चों का आरोप है कि मना करने पर उन्हें डांटा और मारा जाता था। जब उन्होंने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी, तो पिता ने स्कूल जाकर विरोध किया। इसके बाद दोनों बच्चों को ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) देकर स्कूल से निकाल दिया गया।
इस मामले में 3 महिला शिक्षिकाओं – सोनू रघुवंशी, रूपवती रघुवंशी और राधा साहू पर आरोप लगे हैं। हालांकि, शिक्षिकाओं का कहना है कि बच्चों के पिता स्कूल में अभद्रता करते हैं और उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।
यह घटना गुना जिला मुख्यालय से मात्र 10 किलोमीटर दूर हुई है। पीड़ित परिवार ने इस मामले की शिकायत जनसुनवाई में कलेक्टर से की है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस विवादास्पद मुद्दे पर क्या कार्रवाई करता है और क्या सरकारी स्कूलों में शिक्षा के साथ सफाई की यह अनोखी शर्त जारी रहेगी।
Also Read: