होम / Ujjain: नागदा में बनेगा रेलवे बाईपास, दिल्ली से सीधे उज्जैन पहुंचेगी ट्रेन

Ujjain: नागदा में बनेगा रेलवे बाईपास, दिल्ली से सीधे उज्जैन पहुंचेगी ट्रेन

• LAST UPDATED : July 16, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), Ujjain: मध्य प्रदेश में 2028 में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने सड़क और रेल कनेक्टिविटी पर खास फोकस किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुताबिक, राज्य में रेल सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। इसके तहत नई ट्रेनें चलाई जा रही हैं और रेलवे ट्रैक का जाल बिछाया जा रहा है।

दिल्ली से सीधी ट्रेन

सिंहस्थ 2028 को देखते हुए रेलवे नागदा में एक बड़ा बाईपास बना रहा है, जिसके जरिए दिल्ली से ट्रेनें सीधे उज्जैन पहुंच सकेंगी। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि इस बाईपास के बनने के बाद दिल्ली और उज्जैन के बीच यात्रा और भी आसान हो जाएगी। उज्जैन-देवास-इंदौर के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है। इसके साथ ही उज्जैन के चिंतामन मार्ग को फोरलेन बनाया जा रहा है, ताकि सड़क परिवहन को भी आसान बनाया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर और उज्जैन के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी की फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी तैयार कर ली गई है, जिससे सिंहस्थ में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी।

केंद्रीय रेल मंत्री से चर्चा

डॉ. यादव ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर सिंहस्थ के लिए चल रही रेल परियोजनाओं पर चर्चा की। इस दौरान नागदा रेलवे बाईपास ट्रैक और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रदेश के बड़े शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन के लिए नई यातायात योजना बनाई जा रही है। इन शहरों को मेट्रो ट्रेन, वंदे भारत ट्रेन, रोपवे, ई-बस और केबल कार जैसी सुविधाओं से जोड़ने की योजना है।श्रद्धालुओं को इंदौर एयरपोर्ट से सीधे महाकाल मंदिर पहुंचने के लिए वंदे मेट्रो ट्रेन की सुविधा भी मिलेगी, जिससे यात्रा और भी आरामदायक और सुविधाजनक हो जाएगी।

Also Read:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT