होम / Kedarnath Dham केदारनाथ धाम के कपाट खुले, पहले दिन दर्शनों के लिए 15 हजार से अधिक यात्री दर्शन के लिए पहुंचे

Kedarnath Dham केदारनाथ धाम के कपाट खुले, पहले दिन दर्शनों के लिए 15 हजार से अधिक यात्री दर्शन के लिए पहुंचे

• LAST UPDATED : May 6, 2022

इंडिया न्यूज़, भोपाल:

Kedarnath Dham बारह ज्योतिर्लिंगों में शामिल भगवान केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार सुबह 6ः25 बजे खुल गए। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थी। मंदिर की दस क्विंटल फूलों के साथ ही लाइटिंग से भव्य सजावट की गई।

पहले दिन दर्शनों के लिए 15 हजार से अधिक यात्री केदारनाथ धाम व यात्रा पड़ावों पर पहुंच चुके थे। उधर, भगवान बदरी विशाल के अभिषेक में प्रयुक्त होने वाले तिलों के तेल की गाडूघड़ा (कलश) यात्रा डिम्मर स्थित लक्ष्मी-नारायण मंदिर से जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर पहुंची। इसके अलावा तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ मंदिर के कपाट खोलने की भी सभी तैयारियां भी पूरी हो गई हैं। कपाट दोपहर 12 बजे खोले जाएंगे।

इससे पूर्व मराठा रेजीमेंट के बैंड की मधुर लहरियों के बीच बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली भी गुरुवार को दोपहर बाद केदारपुरी पहुंची। डोली रात्रि विश्राम गौरीकुंड में करने के बाद सुबह केदारपुरी के लिए रवाना हुई थी। उधर, जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर से तिलों के तेल की कलश यात्रा आज आदि शंकराचार्य की गद्दी के साथ पांडुकेश्वर स्थित योग-ध्यान बदरी मंदिर और सात मई को वहां से भगवान के प्रतिनिधि उद्धवजी व देवताओं के खजांची कुबेरजी की डोली के साथ बदरीनाथ धाम पहुंचेगी। आठ मई को सुबह 6ः15 बजे धाम के कपाट खोले जाएंगे।

Kedarnath Dham केदारनाथ धाम के कपाट खुले, पहले दिन दर्शनों के लिए 15 हजार से अधिक यात्री दर्शन के लिए पहुंचे

Kedarnath Dham केदारनाथ धाम के कपाट खुले, पहले दिन दर्शनों के लिए 15 हजार से अधिक यात्री दर्शन के लिए पहुंचे

आज से केदारनाथ हेली सेवा, पांच जून तक सभी टिकट बुक

कपाट खुलने के साथ ही केदारनाथ धाम के लिए आज से हेली सेवा भी शुरू हो जाएगी। विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की टीम ने सभी हेलीपैड का निरीक्षण कर हेली कंपनियों को उड़ान की अनुमति दे दी है। वहीं, पांच जून तक के लिए सभी हेली टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। अब तक 30,267 टिकट आनलाइन बुक हुए हैं।

READ MORE: अमिताभ बच्चन की ‘झुंड’ की OTT रिलीज को सुप्रीम कोर्ट ने दी हरी झंडी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube