निजी अंग में खुजली होना नॉर्मल या खतरनाक?

हर किसी महिला को अपने जीवन में प्राइवेट पार्ट में खुजली का सामना करना पड़ता है 

इसकी कई वजह हो सकती है, हम आपको आज इन्हीं प्राइवेट पार्ट में खुजली के कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं 

जब शरीर में स्ट्रोजेन की मात्रा बढ़ जाती है और बैड बैक्टीरिया की मात्रा गुड बैक्टीरिया से ज्यादा हो जाती है तब यीस्ट में संक्रमण होता है

योनि में आपको लाल रंग का खुजली वाला चकत्ता दिखता है तो आपको कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस की समस्या है ये इस वजह से भी हो सकती है

बैक्टीरियल वेजिनोसिस एक ऐसा इंफेक्शन है जिससे  योनि में गुड और बैड बैक्टीरिया का संतुलन बिगड़ जाता है, ऐसे में योनि से सफेद रंग का बदबूदार स्त्राव और खुजली होने लगता है 

बॉडी में अगर  सेक्स हार्मोन के लेवल में बदलाव होता है तो इसके कारण भी खुजली होने लगती है 

योनि के प्यूबिक एरिया में शेविंग या वैक्सिंग करने के कारण भी खुजली की समस्या होने लगती है