होम / Ujjain: मोहर्रम जुलूस के दौरान घोड़े के नीचे दबे लोग, भीड़ की भगदड़ में 3 पुलिसकर्मी घायल

Ujjain: मोहर्रम जुलूस के दौरान घोड़े के नीचे दबे लोग, भीड़ की भगदड़ में 3 पुलिसकर्मी घायल

• LAST UPDATED : July 18, 2024

India News MP ( इंडिया न्यूज), Ujjain: उज्जैन में मोहर्रम के जुलूस के दौरान हुई एक घटना ने सबको चौंका दिया। बुधवार रात को कमरी मार्ग से गीता कॉलोनी की ओर जा रहे जुलूस में, खजूर वाली मस्जिद के पास एक युवक का संतुलन बिगड़ने से प्रतीकात्मक घोड़ा (बड़े साहब) एक तरफ झुक गए। इस घटना ने भगदड़ की स्थिति पैदा कर दी।

ऐसे हुई घटना

घोड़े को कंधे पर ले जा रहे लोग और पीछे से आ रही भीड़ एक-दूसरे पर गिर पड़ी। इस दौरान तीन पुलिसकर्मी भी भीड़ में दब गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।

किसी को गंभीर चोट नहीं आई

उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भीड़ को पीछे हटाया और फंसे हुए लोगों को बचाया।

इन हिस्सों से निकला जुलूस

जुलूस मंगलवार रात से शुरू हुआ था और गुरुवार तड़के इमाम बाड़े पर समाप्त हुआ। यह जुलूस शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरा, जिसमें निकास चौराहा, नई सड़क, फव्वारा चौक, दौलत गंज, तोपखाना, लोहे का पुल, गुदरी चौराहा, पटनी बाजार और गोपाल मंदिर शामिल थे। इस जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं।

Also Read: