PC- pinterest
देश के चार राज्यों में मक्खी से वायरस फैल रहा है जिसका नाम है चांदीपुरा वायरस।
इसके सबसे ज्यादा मरीज गुजरात में मिले है। इस वायरस का असर बच्चों के दिमाग पर पड़ रहा है।
एक बच्ची जो संक्रमित थी उसके घर में19 मक्खियां मिली हैं। सभी को सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है।
अधिकतर नमी वाले क्षेत्रों में ये मक्खियां मिलती है। ये कच्ची और प्लास्टर वाली दीवारों में पाई जाती है।
ये एक RNA वायरस है, ये मादा फ्लेबोटोमाइन मक्खी और मच्छरों के काटने से भी फैलता है।
फिलहाल, इसके लिए कोई वैक्सीन नहीं है। इसका इलाज लक्षणों के आधार पर होता है।
इससे बचने के लिए कीटनाशक का इस्तेमाल करते रहे और फूल बाजू के कपड़े पहनें। साथ ही डॉक्टर्स का सलाह लें।