मुर्दाघर में नहीं दिखाया चेहरा, बस कागज से लिखा था श्रेया! दर्दनाक हादसा 

दिल्ली कोचिंग हादसे में मारी गई छात्रा श्रेया के रिश्तेदार ने कोचिंग प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

रिश्तेदार धर्मेंद्र यादव ने बताया कि उनकी बेटी की मौत हो गई, लेकिन कोचिंग वालों ने उन्हें इसकी सूचना तक नहीं दी। 

वह खुद टीवी पर खबर देखकर यहां आए और शवगृह गए। वहां उन्हें उनकी बेटी का शव तक नहीं दिखाया गया। 

बल्कि मामले को पुलिस केस बताते हुए उन्हें सिर्फ एक कागज थमा दिया गया, जिस पर उनकी बेटी का नाम लिखा था। 

धर्मेंद्र यादव ने बताया कि उन्होंने खबर देखने के बाद कोचिंग में फोन भी किया था। 

इसमें कोचिंग वालों ने उन्हें बताया कि दो छात्राओं की मौत हो गई है, लेकिन उन्हें उनकी बेटी का नाम तक नहीं बताया। 

मृतक छात्रा श्रेया के रिश्तेदार धर्मेंद्र यादव ने इस मामले में प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की है। 

उन्होंने दिल्ली पुलिस से इस मामले में कोचिंग मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने का अनुरोध भी किया है