India News MP ( इंडिया न्यूज ), ख़बरों के मुताबिक, कुर्राहा गांव में एक कुएं में उतरने से चार लोग अंदर ही बेहोश हो गए। जहरीली गैस की वजह से दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी दो लोगों ने जिला के अस्पताल में दम तोड़ दिया।
Also Read:
छतरपुर के एक गांव में कुएं में कुएं में गिरा हथौड़ा निकालने उतरा युवक कुएं के अंदर ही बेहोश हो गया। लेकिन वहीं जब उसके परिवार के तीन अन्य लोग भी कुएं उसे बचाने के लिए उतरे तो उनकी भी हालत निचे खराब हो गई। वहीं पुलिस ने रेेस्क्यू कर सबको निकाला और फिर जिला के अस्पताल में भेजा। मगर अस्पताल में चारों को मृत घोषित कर दिया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, घर में बने एक सकरे कुएं में गिरे हुए हथौड़े को घर के मालिक निकालने के लिए उसमे उतरे थे। जिसके बाद वह बेहोश हो गए। इसके बाद इनके ही परिवार के एक और सदस्य उतरते है और फिर उसके बाद मोहल्ले के भी दो और लोग कुएं में उतर जाते है। तो वहीं इसके बाद जब कुएं के अंदर से कोई एक भी बाहर नहीं आया तो इलाके में हड़कंप मच गया।
वहीं जब स्थानीय लोगों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये कुआं करीब 10 साल से बंद पड़ा था और कुएं में जहरीली गैस का जमाव हो रहा था, जसकी वजह से चार लोगों की मौत हो गई। तो वहीं मामले को लेकर सीएमएचओ ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच में कुएं में गैस रिसाव होना पाया गया। इस घटना की जानकारी गढ़ीमलहरा थाना पुलिस को दे दी गई है। जिसके बाद गढ़ीमलहरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू नहीं करवाया था।
Also Read: Sagar Murder Case: घर में मिले खून से लथपथ मां और दो बेटियों के शव, हत्या का शक