ट्रेन की 4 बोगियों में लगी भीषण आग! दर्दनाक मंजर 

PC-Google

आज ट्रेन नंबर 18517 हादसे का शिकार हो गई। दरअसल, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में कोरबा एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई। 

रेलवे सूत्रों के अनुसार, ये ट्रेन छत्तीसगढ़ से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम पहुंची थी।

ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर खड़ी थी तभी अचानक ट्रैन की 4 बोगियां धू-धू कर जलने लगी। 

ये आग AC कोच B6, B7, M1 में लगी। ये आग देख वहां अफरा तफरी मच गई। 

कर्मचारी दौड़े आए और पानी फेकना शुरू किया और तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम भी आ गई। 

मीडिया से बात करते हुए रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ये हादसा सुबह 10 बजे के करीब हुआ। 

इस दौरान ट्रेन की AC बोगियों के पैसेंजर्स अभी आए नहीं थे, तो जन- हानि का नुकसान नहीं हुआ।