PC- Google
दरअसल, वन विभाग को रातापानी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से गुजरने वाली मिडघाट-बुधनी रेलवे पटरियों पर 3 बाघ के शव मिले है।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद वन अधिकारी 'असम में जब्त हुई ट्रेन’ की तरह कार्रवाई करने की मांग कर रहे है।
इस घटना के बाद वन अधिकारीयों का मानना है कि इसे टाला जा रहा है। ये सभी बाग 14 जुलाई की रात ट्रेन की चपेट में आ गए थे।
इस घटना के बाद एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो 15 दिन तक जिंदगी और मौत से लड़े। लेकिन बच नहीं सके।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा हमे उस ट्रैन को जब्त कर लेना चाहिए।
बता दे, इससे पहले असम वन विभाग ने साल 2020 में एक हाथी और उसके बच्चे को मारने के आरोप में ट्रेन का इंजन जब्त किया था।