होम / Crime News: ग्वालियर में पुलिस ने 25000 के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में किया घायल, दर्ज हैं कई मामले

Crime News: ग्वालियर में पुलिस ने 25000 के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में किया घायल, दर्ज हैं कई मामले

• LAST UPDATED : August 8, 2024

India News MP ( इंडिया न्यूज ), Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस की एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस को इस मुठभेड़ में सफलता मिली है। कुख्यात और दबंग बदमाश मयंक भदौरिया को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर दिया। मयंक भदौरिया के तार अनीता गुप्ता की हत्या के मामले से भी जुड़े हुए हैं, जिसमें ये फरारी काट रहा था। भदौरिया 25 हजार का इनामी बदमाश है, इसके ऊपर कई तरह के आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह मुठभेड़ शंकरपुर इलाके में हुई जिसमें पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से मयंक घायल हो गया। जिसके बाद इसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इलाके में पुलिस ने की घेराबंदी

पुलिस को उसके सूत्रों से बुधवार देर रात को 25 हजार का इनामी बदमाश भदौरिया को शंकरपुर में देखे जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद आनन फानन में पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। जैसे ही मयंक को लगा कि वह घेरा जा चुका है, उसने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी के जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और मयंक पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया। बता दें कि मयंक भदौरिया ने 29 जुलाई को अपने एक साथी के साथ माधवगंज में एक महिला को गोली मार दिया था।

 

इस गोलीकांड में अनीता गुप्ता की सरे आम बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इन सब के बाद भी आरोपियों ने एक महिला की दीनदयाल नगर में चेन भी लूट लिया था। मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी मयंक भदौरिया पर डकैती, लूट और हत्या जैसे कई अन्य गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Also Read: