होम / Beejamandal Controversy: विदिशा के बीजामंडल में नाग पंचमी पर, नहीं मिली हिन्दुओं को पूजा की अनुमति

Beejamandal Controversy: विदिशा के बीजामंडल में नाग पंचमी पर, नहीं मिली हिन्दुओं को पूजा की अनुमति

• LAST UPDATED : August 9, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज़), Beejamandal Controversy: मध्य प्रदेश के विदिशा में स्थित बीजामंडल (विजय मंदिर) को लेकर नागपंचमी के अवसर पर विवाद खड़ा हो गया है। हिंदू संगठनों द्वारा पूजा की अनुमति मांगने पर जिला प्रशासन ने इनकार कर दिया है। कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के 1951 के गजट नोटिफिकेशन का हवाला देते हुए बताया कि यह स्थल मंदिर नहीं, बल्कि मस्जिद है।

हिंदू संगठनों का दावा

हिंदू संगठनों का दावा है कि 1682 में मुगल शासक औरंगजेब ने इस विजय मंदिर को मस्जिद में परिवर्तित किया था। शुभम वर्मा, जो ज्ञापन सौंपने वाले समूह के नेता हैं, ने कहा कि पिछले 30 साल से वे नागपंचमी पर यहां पूजा करते आ रहे हैं। उन्होंने ASI के निर्णय पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर करीब 50 पुलिस कर्मियों की तैनाती की है। अब नागपंचमी की पूजा आज शाम को इस 11वीं सदी के स्मारक के बाहर ही की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि उन्हें कानून और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखनी होगी। हालांकि, इस मुद्दे पर आगे चर्चा और समाधान की जरुरत है ताकि सभी पक्षों की भावनाओं का सम्मान हो सके।

Also Read: