India News MP (इंडिया न्यूज़), Road Accident: ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर शुक्रवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) गजेंद्र सिंह वर्धमान के ड्राइवर की मौत हो गई। घाटिगांव के पास हुए इस हादसे में ASP की पत्नी और बेटी भी घायल हुईं।
रात करीब 3 बजे ASP वर्धमान अपने परिवार के साथ ग्वालियर लौट रहे थे जब उनकी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया। ड्राइवर अजय वासकले ने टायर बदला और पंक्चर टायर को पीछे लगा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए एक तेज रफ्तार कंटेनर ने गाड़ी को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी करीब 50 फीट दूर तक घिसटती चली गई। हादसे में ड्राइवर अजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ASP की पत्नी और बेटी को हल्की चोटें आईं। ASP वर्धमान बाल-बाल बच गए।
घटना की सूचना मिलते ही घाटीगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। अजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि घायलों को अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद ASP के परिवार को डिस्चार्ज कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। घाटीगांव क्षेत्र को ब्लैक स्पॉट माना जाता है, जहां लगातार हादसे हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कागजों में तो सुधार किए गए हैं, लेकिन हकीकत में यहां कोई ठोस प्रयास नहीं किए गए हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार कंटेनर चालक की तलाश जारी है।