एक बार में कितने अंडे देता है किंग कोबरा? जानकर सहम जाएंगे
किंग कोबरा की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में की जाती है
क्या आप जानते है कि एक बारी में किंग कोबरा कितने अंडे देता है और अंडों से बच्चों को बाहर आने में कितना समय लगता है
किंग कोबरा भारत के अलावा एशिया के अन्य देशों में भी पाया जाता हैं और औसत 20 से 25 साल तक यह जिंदा रहता है
एक किंग कोबरा की लंबाई तकरीबन 10 से 13 फीट तक ही होती है, हालांकि इनकी थोड़ी-थोड़ी लंबाई जीवन भर बढ़ती रहती है
मादा किंग कोबरा एक बार तकरीबन 10 से 30 अंडे दे सकती है और अंडे देने के लिए यह घोसला बनती है
अंडों से बच्चे बाहर आने की प्रक्रिया 45 से 70 दिनों के बीच होती है,इसके बाद ही नया किंग कोबरा का जन्म होता है
अंडों से निकलने वाली बच्चों की लंबाई तकरीबन 8 से 12 इंच तक हो सकती है
इतना ही नहीं महज 21 दिनों में इनमें विष बनने लगता है