होम / मान सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के न्यायिक जांच के दिए आदेश

मान सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के न्यायिक जांच के दिए आदेश

• LAST UPDATED : May 30, 2022

इंडिया न्यूज़,Bollywood News: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस पर सिद्धू के पिता ने पंजाब सरकार को चिट्ठी लिखकर बेटे की हत्या की सीबीआई, एनआईए अथवा हाई कोर्ट के मौजूदा जज से जांच कराने की मांग की थी। मान सरकार ने इस पर सहमति जताते हुए फैसला लिया है की इसकी न्यायिक जांच जज से कराई जाएगी, साथ ही पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की वीआईपी सुरक्षा वापस लिए जाने के फैसले की भी जांच कराने की बात कही है।

भगवंत मान ने दोषियों को पकड़ने का दिलाया भरोसा

भगवंत मान ने बयान जारी कर कहा कि दोषिय़ों को जल्दी ही पक़ड़ लिया जाएगा। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने मान को चिट्ठी लिखकर सीबीआई, एनआईए अथवा सिटिंग जज से केस की जांच कराए जाने की मांग की थी। यही नहीं उन्होंने भगवंत मान से मांग की है कि पंजाब के डीजीपी को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डीजीपी ने उनके बेटे की हत्या को गैंगवॉर का नतीजा बताया है, जिस पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए। फिलहाल मूसेवाला की हत्या के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस

आईपीसी की धारा 302, 307, और 341 के तहत यह केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा आर्म्स ऐक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं। पुलिस फिलहाल हत्यारों की पहचान के लिए आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। यही नहीं उस वीडियो की भी पुलिस जांच करने में जुटी है, जिसमें दो कारें सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी का पीछा करती दिख रही हैं। बता दें कि शनिवार को ही भगवंत मान सरकार ने बड़ी संख्या में पंजाब के वीआईपी लोगों की सुरक्षा को वापस लिया था या उसमें कटौती की थी। ऐसे में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद भगवंत मान सरकार के फैसले पर भी सवाल उठ रहे हैं।

कमांडो भी साथ नहीं ले गए थे सिद्धू मूसेवाला

पंजाब के डीजीपी ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि सिंगर के पास 4 कमांडो थे, जिनमें से दो को वापस ले लिया गया था। हालांकि रविवार को निकलते वक्त वह उन दो कमांडोज को भी साथ लेकर नहीं गए थे। यही नहीं सिद्धू मूसेवाला के पास एक निजी बुलेटप्रूफ कार भी थी, जिसे वह लेकर नहीं गए थे।

ये भी पढ़े: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मार कर हत्या

ये भी पढ़े:  दुबई के अबूधाबी में आयोजित होगा आईफा 2022 अवॉर्ड समारोह

ये भी पढ़े: अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए दिल्ली रवाना हुईं कंगना रनौत

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags: