होम / 12 करोड़ की लागत से बनेगा उज्जैन इंडोर स्टेडियम

12 करोड़ की लागत से बनेगा उज्जैन इंडोर स्टेडियम

• LAST UPDATED : June 17, 2022

इंडिया न्यूज़, Ujjain News:  नानाखेड़ा स्थित राजमाता सिंधिया स्टेडियम में 12 करोड़ रुपये से बहुउद्देशीय इनडोर स्टेडियम के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बन रही है। एक ऐसी रिपोर्ट, जिसमें एक ही कैम्पस में बास्केटबाल, बैडमिंटन, वालीबाल, कराते, टेबल-टेनिस, जिम्नास्टिक सहित 10 अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताएं कराने को विश्व स्तरीय सुविधाएं जुटाने का जिक्र है।

जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला अधिकारी ओपी हारोड़ का कहना है कि प्रशासकीय स्वीकृति मिलने पर निविदा प्रक्रिया कर निर्माण शुरू कराया जाएगा। खेलों के मामले में आने वाला समय उज्जैन का होगा। उज्जैन में जिस प्रकार से खेल सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है, उससे निश्चित ही उज्जैन खिलाड़ियों की कर्म स्थली बन बनकर उभरेगा।

इनडोर स्टेडियम विश्व स्तरीय बनाया जाएगा

मालूम हो कि महाकुंभ सिंहस्थ-2016 के बाद उज्जैन में खेल सुविधाओं का तेजी से विस्तार हुआ है। शुरुआत महाकुंभ सिंहस्थ- 2016 के बाद उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी ने आगर रोड पर ओलंपिक साइज स्वीमिंग पुल बनाकर की। इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने चारधाम मंदिर के पास ढाई करोड़ रुपये खर्च कर इनडोर स्टेडियम बनाया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने राजमाता सिंधिया स्टेडियम में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक का निर्माण शुरू कराया। अभी कुछ ही दिन पहले नागझिरी पुलिस लाइन में 10 लाख रुपये से बनने वाले बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण शुरू कराया। जिला खेल अधिकारी का कहना है कि नानाखेड़ा में इनडोर स्टेडियम को संचालनालय से हरि झंडी मिली है और यहीं लान टेनिस कोर्ट बनाने के लिए 25 लाख रुपये की स्वीकृति भी हुई है। इनडोर स्टेडियम विश्व स्तरीय बनाया जाएगा। इसका फ्लोर वूडन का होगा।

उज्जैन में हो सकते हैं खेलो इंडिया यूथ गेम्स

पंचकुला में मैडल जीतकर आए मलखंभ खिलाड़ी पंकज गरगामा और प्रणव कोरी ने कहा है कि उज्जैन में भी खेलो इंडिया यूथ गेम्स हो सकते हैं। उज्जैन इसके लिए तैयारी कर रहा है। उज्जैन में तैराकी प्रतियोगिता के लिए ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल है। जिम्नास्टिक के लिए इनडोर स्टेडियम है। मलखंभ के लिए तीन ट्रेनिंग सेंटर और कई राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त खिलाड़ी और कोच हैं।

ये भी पढ़े: ग्वालियर में वाट्सएप ग्रुप पर फैलाये जा रहे भड़काऊ मैसेज, पुलिस ने की आरोपियों की धरपकड़ शुरू

ये भी पढ़े: इंदौर में अग्निपथ योजना के खिलाफ रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन

ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश में डीएस समूह ने की ‘जल आर्थिक क्षेत्र’ के शुभारंभ की घोषणा

connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Tags: