होम / MP Nagareey Nikaay Chunaav भोपाल और इंदौर कईं जगह ईवीएम में गड़बड़ी कारण मतदान शुरू करने में हुई देरी

MP Nagareey Nikaay Chunaav भोपाल और इंदौर कईं जगह ईवीएम में गड़बड़ी कारण मतदान शुरू करने में हुई देरी

• LAST UPDATED : July 6, 2022

इंडिया न्यूज़,MP Nagareey Nikaay Chunaav:  मध्य प्रदेश में आज नगरीय निकाय चुनाव हो रहे हैं। प्रथम चरण में 133 नगरीय निकाय में महापौर और पार्षद चुनने के लिए मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया है। भोपाल और इंदौर में कई जगह ईवीएम खराब होने की शिकायत आई, जिसके चलते मतदान देरी से शुरू हो सका। जनता शाम 5 बजे तक वोट डाल सकेगी। इसके परिणाम 17 जुलाई को आएंगे।

बीजेपी की महापौर प्रत्याशी मालती राय ने अशोका गार्डन स्थित मतदान केंद्र पहुंच कर डाला वोट

भोपाल में बीजेपी की महापौर प्रत्याशी मालती राय ने अशोका गार्डन स्थित मतदान केंद्र पहुंच कर सुबह वोट डाला। वहीं, भोपाल के हबीबिया स्कूल में ईवीएम खराब होने की सूचना है। यहां बटन दबाने पर वोट नहीं डल रहा है। इसके बाद रिजर्व में ईवीएम मशीन को बदली गई। सेंटर पर मतदान आधा घंटे देरी से शुरू हो सका। महापौर प्रत्याशी ने ईवीएम खराब होने वाले केंद्रों पर मतदान का समय बढ़ाने की मांग की है। इसके अलावा इंदौर में भी ईवीएम मशीन में खराबी से मतदान देरी से शुरू होने की शिकायत आई है।

दूसरे चरण के लिए 13 जुलाई को होगा मतदान

दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा। प्रथम चरण के मतदान की मतगणना और परिणाम 17 जुलाई एवं दूसरे चरण की मतगणना और परिणाम 18 जुलाई को आएंगे। महापौर और पार्षद का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली यानी सीधे जनता चुनाव करेगी। वहीं, नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली यानी पार्षद करेंगे।

Read More: मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में पहले चरण में आज मतदान शुरू

Read More: मनी लॉन्ड्रिंग मामला : चीनी मोबाइल कंपनियों के ठिकानों पर ED की छापेमारी यूपी, एमपी, बिहार, दक्षिणी राज्यों में 40 ठिकानों पर ली तलाशी

Read More: भोपाल पहुंची शतरंज ओलंपियाड की मशाल रिले

connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags: