होम / भोपाल: आने वाले सप्ताह में भारी बारिश की संभावना

भोपाल: आने वाले सप्ताह में भारी बारिश की संभावना

• LAST UPDATED : July 18, 2022

इंडिया न्यूज़, Bhopal News : भोपाल के साथ शाम तक बादल छाए रहे और बूंदाबांदी हुई। जिसके बाद शहर में भारी बारिश हुई। जानकारी के अनुसार, भोपाल सर्कल के मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और मानसून की ट्रफ रेखा राज्य में रायसेन के ऊपर से गुजर रही है।

बारिश की गतिविधियां जारी

मध्य प्रदेश में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। भोपाल में दिन का तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस और शहर में रात का तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पचमढ़ी (31.0 मिमी), मंडला (10.0 मिमी), रायसेन (7.0 मिमी), नर्मदापुरम (7.0 मिमी), दमोह (5.0 मिमी), जबलपुर (4.4 मिमी) में दिन में 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच बारिश दर्ज की गई।

भोपाल शहर (2.5 मिमी), भोपाल जिला (2.2 मिमी), गुना (2.0 मिमी), सागर (2.0 मिमी), उज्जैन (ट्रेस), सिवनी (38.0 मिमी), नरसिंहपुर (28.0 मिमी), मलंजखंड (16.0 मिमी) और छिंदवाड़ा (4.0 मिमी)।

ये भी पढ़े: भोपाल : इस मानसून बिजली गिरने से हुई कुल 115 की मौत

ये भी पढ़े: MP News : मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा13 की मौत, 25 से ज्यादा लापता

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags: