India News MP (इंडिया न्यूज़): मध्यप्रदेश में बेमौसम बरसात के चलते, बड़वानी जिले के एक परिवार में बेहद दुःखद घटना घटी है, मूसलाधार बारिश के बीच बिजली गिरने से नानी और नातिन की मौके पर ही मौत हो गई, दूसरी नातिन भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
बच्चियों के साथ मायके आई हुई थी महिला
मध्यप्रदेश करे बड़वानी जिले में शुक्रवार देर रात आए आधी तूफ़ान ने पुरे राज्य के कई हिस्सों में कहर बरसा दिया है। बड़वानी जिले के सेंधवा ब्लॉक में रहने वाले एक आदिवासी परिवार के घर पर अचानक बिजली गिरने से दो सदस्यों की मौत हो चुकी है, और एक सदस्य बुरी तरह घायल है, जिसका जिला साप्ताल में फिलहाल इलाज चल रह है।
आंधी तूफ़ान की वजह से जिला के ग्रामीण क्षेत्र के कई परिवारों के घरों की हालत भी ख़राब हो गई है, किसी के घरों में लगे छप्पड़ उड़ गए, तो कइयों की छत्त ही गायब है।
कई परिवारों को हुआ है भारी नुक्सान
जानकारी के अनुसार, ग्राम चाचरिया के केलपानी क्षेत्र के निवासी अम्मा बाई और उनकी दो बेटियों ललिता और भूरी कुछ दिन पहले ही अपने मायके आई हुई थे। इसी बीच शुक्रवार देर रात आए आंधी तूफान के बीच बिजली गिरने से फूंदिया बाई ( 45 ) और उनकी नातिन ललिता की मौके पर ही मौत हो गई।
आठ वर्षीय नातिन भूरी भी गंभीर रूप से घायल हो गई है, और उसका फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है, की इस तूफ़ान की वजह से कई ललोगों के घरों को भरी नुक्सान हुआ है, और कई लोगों के घरों के सभी कमरों की छत्त भी उड़ गई है, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आई।
Also Read: