India News(इंडिया न्यूज़), MP News: एमपी के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघों की संख्या में लगातार कमी होती नजर आ रही है। अब यहां एक और बाघ की मौत हो गई है। हालांकि, मौत का कारण आपसी लड़ाई बताया जा रहा है। लेकिन, यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी 2 बाघों की मौत आपसी संघर्ष के कारण हो गई थी।
बाघ का शव पतौर परिक्षेत्र के R F 435 पतौर बीट से मिला है। बोघो की संख्या में लगातार कमी हो रही है, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का प्रबंधन बाघ की मौतों से चिंता में है। शव मिलने की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।
घटना स्थल के निरीक्षण के बाद बताया गया है कि अब जांच रिपोर्ट बनाई जाएगी। लेकिन जांच रिपोर्ट बाद में सामने आएगी। रिपोर्ट में ही पता चल सकेगा कि मरा हुआ युवा बाघ कौन सा है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस क्षेत्र में कई बाघों का मूवमेंट रहता है जिससे यहां आपस में लड़ाई के बहुत अवसर रहते हैं। फिलहाल वन अमला शव परीक्षण में जुटा हुआ है और बाकी की जानकारी बाद में देने की बात कही जा रही थी।
Read More: