होम / NIA Raid: PFI के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, कई राज्यों में की छापेमारी

NIA Raid: PFI के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, कई राज्यों में की छापेमारी

• LAST UPDATED : October 11, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), NIA Raid:  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने दिल्ली, एनसीआर, यूपी, महाराष्ट्र और राजस्थान में पीएफआई से जुड़े लोगों के कई ठिकानों पर छापेमारी की है।

महाराष्ट्र और यूपी में NIA की रेड

बता दें कि NIA फिलहाल दिल्ली के हौज काजी थाने के बल्लीमारान में छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा कई जगहों पर छापेमारी की गई। वहीं, राजस्थान के टोंक समेत कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके साथ ही एनआईए ने महाराष्ट्र और यूपी में भी छापेमारी की।

दिल्ली के बल्लीमारान में छापेमारी 

NIA की एक टीम पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान में मुमताज की इमारत की तलाशी ले रही है। एनआईए के अलावा स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक, इस इमारत में फिलहाल धार्मिक सामग्री छापने का काम चल रहा है। बता दें कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था।

NIA मुंबई में वाहिद शेख के आवास पर पहुंची

NIA की टीम पीएफआई से जुड़े वाहिद शेख के घर की तलाशी के लिए मुंबई के विकरोली पहुंची। लेकिन वाहिद शेख ने गेट खोलने से इनकार कर दिया। उसने कहा कि NIA के अधिकारी पहचान दस्तावेज उपलब्ध कराएं, कानूनी नोटिस भेजे और फिर वकीलों से परामर्श करेंगे। बता दें कि वाहिद शेख पर मुंबई हमलों का आरोप लगाया गया था लेकिन बाद में उसे बरी कर दिया गया था।

यूपी के कई शहरों में छापेमारी

लखनऊ, बाराबंकी, बहराईच, सीतापुर और हरदोई (यूपी) में भी छापेमारी की गई। लखनऊ के मदेगंज के बड़ी पकरिया इलाके में तीन घरों पर छापेमारी की गई। एनआईए की टीम के अलावा सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है।

Also read: Hamas Mastermind: जानिए किसने कराया इजरायल- हमास युद्ध