होम / Weather Update: MP में मौसम का बड़ा बदलाव, कहीं भीषण गर्मी तो कहीं बारिश-आंधी का अलर्ट

Weather Update: MP में मौसम का बड़ा बदलाव, कहीं भीषण गर्मी तो कहीं बारिश-आंधी का अलर्ट

• LAST UPDATED : June 7, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), Weather Update: मध्य प्रदेश राज्य के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी के बीच तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, कुछ इलाकों में लू का प्रकोप भी जारी रहने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों ने क्या बताया

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के गुजरने से मध्य प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर शुरू हो गया है। भोपाल में सुबह बूंदाबांदी हुई, जबकि इंदौर समेत 20 से ज्यादा शहरों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है।
इन शहरों में क्या है मौसम
हालांकि, ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज और सीधी में दोपहर तक तेज गर्मी का प्रकोप जारी रहने और शाम को आंधी चलने का अनुमान है। गुरुवार को दमोह और शिवपुरी सबसे गर्म इलाके रहे, जहां पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।

तापमान (Weather Update)

वहीं, प्रमुख शहरों में भोपाल का तापमान 40 डिग्री, इंदौर 39 डिग्री, ग्वालियर 42 डिग्री और जबलपुर में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। टीकमगढ़, गुना, सागर और नर्मदापुरम में भी पारा 44 डिग्री के आसपास बना रहा।

मानसून के आगमन का इंतजार

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में मानसून के आगमन का इंतजार है, ताकि लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सके। हालांकि, तब तक प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी और कुछ स्थानों पर आंधी-बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
मौसम में इस उथल-पुथल के बीच लोगों को सतर्क रहने और मौसम संबंधी अपडेट पर नजर रखने की सलाह दी गई है। साथ ही, किसानों को भी फसलों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

Also Read:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT