होम / Laptop Discount: लेना चाहते है लैपटॉप! जल्दी कीजिए यहां मिल रही बंपर छूट

Laptop Discount: लेना चाहते है लैपटॉप! जल्दी कीजिए यहां मिल रही बंपर छूट

• LAST UPDATED : October 17, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Laptop Discount: त्योहार के सीजन में असकर लोग इलैक्ट्रोनिक, गाड़ियां या गैजेटस की खरिदारी करना पसंद करते है। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि, दिवाली पर खरिदारी करने से आपके घर लक्ष्मी का प्रवेश होता है। बस इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस दिवाली अगर आप लैपटॉप की खरिदारी करना चाहते है। तो ये खबर आपके लिए है। जहां ई-कॉमर्स साइट पर ऑफर्स की बाढ़ आई हुई है। आपको लैपटॉप सहित सभी प्रोडक्ट पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

1.Acer One Core i3 11th Gen 1115G4

Acer के इस लैपटॉप की ओरिजनल प्राइस 41,999 रुपये है, जिस पर आपको फिलहाल 33 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में इस लैपटॉप को आप केवल 27,990 रुपये में खरीद सकते हैं। Acer One Core i3 11th Gen 1115G4 लैपटॉप में 8GB रैम और 512GB की SSD हार्ड डिस्क और विंडोज 11 मिलेगी.

2. ASUS Vivobook 15 Core i5 11th Gen 1135G7

Asus के इस लैपटॉप की ओरिजनल प्राइस 69,990 रुपये है, जिस पर आपको फिलहाल 44 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में इस लैपटॉप को आप केवल 38,990 रुपये में खरीद सकते हैं. ASUS Vivobook 15 Core i5 11th Gen 1135G7 लैपटॉप में 8GB रैम और 512GB की SSD हार्ड डिस्क और विंडोज 11 मिलेगी। आसुस का ये लैपटॉप i5 कोर 11 जनेशन का है।

3. HP 2023 Athlon Dual Core 3050U

HP के इस लैपटॉप की ओरिजनल प्राइस 35,147 रुपये है, जिस पर आपको फिलहाल 20 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में इस लैपटॉप को आप केवल 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं। HP 2023 Athlon Dual Core 3050U लैपटॉप में 8GB रैम और 512GB की SSD हार्ड डिस्क और विंडोज 11 मिलेगी।

4. Lenovo V15 Celeron Dual Core 4th Gen

Lenovo के इस लैपटॉप की ओरिजनल प्राइस 42,032 रुपये है, जिस पर आपको फिलहाल 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में इस लैपटॉप को आप केवल 20,990 रुपये में खरीद सकते हैं। Lenovo V15 Celeron Dual Core 4th Gen लैपटॉप में 8GB रैम और 512GB की SSD हार्ड डिस्क और विंडोज 11 मिलेगी।

Also Read: MP News: पुलिस चुनाव में बिजी तो गांजा बोने लगे किसान,…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox